शिवना का जल लेकर दौड़ लगाते कावड़िये आज पहुंचेंगे मनोकामना महादेव मंदिर,
नीमच । (AP NEWS EXPRESS) श्रावण मास के पावन उपलक्ष्य में नवमी तिथि रविवार सुबह 8 बजे मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर शिवना का जल सिर्फ एक ही कावड़ में भर कर बारी – बारी से परिवर्तन कर 31 से अधिक कावड़िये दौड़ते हुए 50 किलोमीटर का मार्ग तय कर नीमच स्थित मनोकामना महादेव मंदिर पहुंचेंगे…
