नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
बगाना थाना प्रभारी निलेश अवस्थी के नेतृत्व में बघाना पुलिस ने दो नकबजन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया धनिया जब तक किया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा शहर में हो रही चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए उनकी रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया गया था । जिसकी अनु पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका व घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि फरियादी नवल पिता निर्मल कुमार जैन निवासी महाराणा बंगला नीमच केंट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 22 जुलाई की रात्रि में उसके गोदाम से 04 क्विंटल 40 किलो धनिया चुरा ले गए। थाना बघाना पर अपराध कायम कर विवेचना लिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कडी जोडते हुए संदेही लोकेश पिता कारू लाल आंजना निवासी केसूंदा व प्रणय उर्फ नीरज पिता मुकेश कैथवास निवासी बघाना से पुछताछ करने पर उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। उन्हें गिरफ्तार किया गया व उनकी निशानदेही से चोरी हुआ 04 क्विंटल 40 किलो धनिया व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकल कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये जप्त किया गया।
निरीक्षक नीलेश अवस्थी, प्रआर मनोज ओझा, आर.626 राहुल डावी, आर.433 पंकज पाटीदार, आर.630 ओमप्रकाश पारगी का आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान रहा।