
27 जुलाई को नीमच पुलिस द्वारा कनावटी स्थित जिला जेल में बंदियों को नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जागरूक किया जाकर नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवं नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। थाना बघाना में ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत इनर व्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड की महिला सदस्यों द्वारा थाना परिसर में वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाकर महिला सदस्यों को नशें से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवं नशा ना करने की शपथ दिलवाई गई। कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास कूकडे़श्वर में ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के बारे में पोस्टर/बेनर के माध्यम से जानकारी दी जाकर बालिकाओं एवं छाात्रावास स्टॉफ को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाकर नशा ना करने की शपथ दिलवाई गई। जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत दस सार्वजनिक स्थानों पर किया गया जन-जागरुकता का आयोजन।