नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अर्न्तगत जिले के सभी थाना क्षैत्रों में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। शनिवार 26 जुलाई को नीमच कैण्ट ग्राम चंगेरा स्थित कृषि उपज मंड़ी नीमच, थाना नीमच सिटी में ग्राम नेवड़ स्थित एस.आर.कॉलेज नीमच सिटी, थाना बघाना में ग्राम झांझरवाड़ा स्थित हवाई पट्टी पर चाईम्स एविऐशन अकादमी बघाना, थाना जीरन में सदर बाजार जीरन, थाना रतनगढ़ में सब्जी मंड़ी रतनगढ़, थाना जावद में कोचिंग सेंटर व सदर बाजार जावद, थाना मनासा में कृषि उपज मंड़ी व बस स्टेंड़ मनासा, थाना कुकड़ेश्वर मंे मुखर्जी चौक कूकडे़श्वर, थाना रामपुरा मेें कॉलेज ग्राउण्ड़ रामपुरा में जन-जागरूकता कार्यक्रम/हस्ताक्षर अभियान एवं नशा विरोधी जन संवाद का आयोजन किया जाकर छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, आमजन, किसानों एवं व्यापारियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और नशा छोड़ने के लिए जागरूक कर नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई।