झाबुआ। (AP NEWS EXPRESS)
सोमवार को झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा की गाड़ी को एक बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी। यह तो गनीमत रही कि दुर्घटना में कलेक्टर को कोई चोट नहीं आई। यह हादसा उस समय हुआ जब कलेक्टर नेहा मीणा बंगले से अपने वाहन में बाहर निकल रही थी कि तभी तेज रफ्तार से आ रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी से भिड़ गया। टक्कर से कलेक्टर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया । दुर्घटना के बाद सुरक्षा कर्मियों ने डंपर को जब्त कर लिया। लेकिन टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर भाग गया । पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। कलेक्टर नेहा मीणा पूरी तरह सुरक्षित हैं । उल्लेखनीय है कि वर्तमान झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा इससे पूर्व नीमच में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ रही है।