नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच शहर में स्थित स्लम बस्तियों एकता कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, गाडोलिया बस्ती, ग्वालटोली यादव मंडी, नीमच सिटी, रावण रुण्डी नीमच सिटी का निरीक्षण कर इन बस्तियों में उपलब्ध सड़क नाली बिजली एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने शेष रही बस्तियों में गलियों में स्लम एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आश्रय निधि से नाली निर्माण एवं सड़क निर्माण के कार्य के लिए प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।