नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
श्री पार्श्र्व पद्मावती धाम शक्ति नगर बघाना के तत्वाधान में अवंति तीर्थोद्धारक खतर गच्छाधिपति आचार्य श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वर जी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी प्रवर्तिनी प्रमोद श्री जी म. सा. की शिष्य रत्ना पूज्य श्री राजेन्द्र श्री जी म. सा. एवं वाणी सिद्ध ज्योतिर्विद श्री विजेन्द्र श्री जी म. सा. की चरण श्रिता मालवा मेवाड़ ज्योति मेवाड़ मालवा रत्न शिरोमणि स्पष्ट वक्ता परम पूज्य साध्वी श्री गुण रंजना श्री जी महाराज के प्रवचन रविवार 27 जुलाई को शक्ति नगर बघाना स्थित पार्श्व पद्मावती धाम आराधना भवन में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होंगे । श्रावक – श्राविका समय पर उपस्थित होकर प्रवचन का धर्म लाभ ग्रहण करें।