खाचरोद। (नारायण निडर)
सरकार ने प्रदेश में लोगों की सुविधा के लिए स्मार्ट विद्युत मीटर घरों में लगाए गए ताकि उपभोक्ताओं को सुविधा उपलब्ध हो लेकिन यही स्मार्ट मीटर अब जनता के लिए मुसीबत बन उनकी जेब पर बिजली गिरने नजर आ रहे हैं ।
स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों को मिलने वाले विद्युत खपत बिल की राशि उनके गुस्से का कारण बिन रही है। क्योंकि स्मार्ट मीटर की गति मीटर रीडिंग बढ़ाने के साथ उनके दिल की धड़कन को भी बढ़ा रही है। बिल की राशि ज्यादा आने से उपभोक्ताओं की जेब भी हांफने लगी है। कई उपभोक्ताओं के बिल में दुगने से वृद्धि देखने में आने लगी है। जो स्मार्ट मीटर को कोसती नजर आ रही है। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक नारायण निडर ने क्षेत्रीय विधायक से उपभोक्ताओं को राहत दिलाने की मांग करते हुए कहा है कि वर्तमान में बिजली कंपनी के स्मार्ट मीटर गरीब उपभोक्ताओं को हाई डोज दे रहा है। गरीबों के यह स्मार्ट मीटर ढाई – तीन हजार का बिल निकाल कर गरीबों के लिए खासी परेशानी बन रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते आपको उपभोक्ताओं की परेशानी का संज्ञान लेकर उन्हें राहत दिलवाने की तत्काल पहल की जाना चाहिए ताकि गरीब उपभोक्ताओं की इस बील वृद्धि से मुक्ति मिल सके।