पशु  चिकित्सा दल ने किया जीरन गौशाला का निरीक्षण

Spread the love

नीमच । (AP NEWS EXPRESS) 

उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं पशु चिकित्‍सकों के दल डॉ.ए.आर.धाकड़, डॉ.संदीप शर्मा एवं पशु चिकित्‍सा सहायक क्षेत्राधिकारी श्री संदीप जैन ने बुधवार को श्री महावीर गौशाला जीरन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया, कि गौशाला परिसर में लगातार वर्षा के कारण कीचड़ हो रहा है। इस पर दल ने गौशाला संचालक को हार्ड मुरम डलवाने के निर्देश दिए है। साथ ही शेड की नियमित सफाई, गोवंश के चारा खाने की होदियों की प्रति तीसरे दिन साफ- सफाई तथा पेयजल होदियों की पाक्षिक रूप से सफाई करने के भी निर्देश दिए गये। उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया , कि वर्तमान में गौशाला में उपलब्‍ध पशुधन के मान से छाया की व्‍यवस्‍था एवं चारे की व्‍यवस्‍था गौशाला में पर्याप्‍त है। गौशाला द्वारा 250 पशु आहार के बेग दुग्‍ध संघ से खरीदे गये है। संचालक को निर्देश दिये, कि गंभीर बीमार व दुर्घटनाग्रस्‍त गौवंश के समुचित उपचार के लिए सघन चिकित्‍सा ईकाई स्‍थापित कर उसमें पशुओं को रखकर समुचित उपचार करवाएं। प्रबंधक को निर्देश दिए गये,कि मृत गौवंश का निर्धारित रीति (समाधी) के माध्‍यम से निस्‍तारण करें। वर्षा ऋतु को ध्‍यान में रखते हुए गौवंश को समुचित सुरक्षा उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में गौशाला में लगभग 800 गौवंश का संरक्षण किया जा रहा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *