
जिला प्रशासन, नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर सोमवार से चली अतिक्रमण हटाओ मुहिम निरंतर जारी है। इसी के तहत जिला प्रशासन, नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की समझाइए देने के बाद भी जब मूलचंद मूलचंद मार्ग पर दुकानदारों व रहवासियों ने अतिक्रमण नही हटाया तो शनिवार को एसडीम संजीव साहू, तहसीलदार संजय मालवीय, अजेंद्र नाथ प्रजापति,नपा सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, केंट थाना प्रभारी श्रीमती पुष्पा सिंह चौहान, यातायात थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली, सहित अन्य संसाधनों से लेस होकर नपा अमले व पुलिस टीम के साथ मूलचंद मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम प्रारंभ की। मुहिम के दौरान अनेक दुकानों व मकानों के बाहर वर्षों से जमे अतिक्रमण को हटाकर दुकान व घरों के बाहर रखी सामग्री जप्त की । शनिवार को सुबह से शाम तक युद्ध स्तर पर चली इस अतिक्रमण हटाओ मुहिम ने मूलचंद मार्ग की सड़क जो अतिक्रमण से आहत थी उसे लोगों के विरोध को दरकिनार कर अतिक्रमण मुक्त करवा दिया। वैसे तो शहर में समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ मूहिम चलती रहती है, किंतु मूलचंद मार्ग पर की गई इस प्रभावी अतिक्रमण हटाओ मुहिम ने अंगद के पैर की तरह बरसों से जमे अतिक्रमण पर जेसीबी चला कर सड़क की वास्तविक चौड़ाई बहाल कर दी। नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि यह अतिक्रमण हटाओ मुहिम अब सतत जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन, नगर पालिका व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी इस मुहिम का हिस्सा थे जिन्होंने इस कार्रवाई को बखूबी अंजाम दिया।
जब अतिक्रमण हटाने प्रशासनिक अमला मूलचंद मार्ग स्थित शंकर आयल मिल पहुंचा और कई दुकानों और घरों के बाहर से पक्का अतिक्रमण हटाया। परंतु इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए आरोप भी लगाया कि टीम ने महज 10 फीट दूर स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत उर्फ पिंकू बना के घर के आगे नाले पर बने अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया। इससे नाराज मूलचंद मार्ग के रहवासी आक्रोशित भी नजर आए । वैसे कार्यवाही के दौरान कई लोगों ने स्वेच्छा से भी अतिक्रमण हटा लिया । परंतु जो लोग नहीं माने उनकी दुकान और मकान के आगे से जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाया गया। सुबह 11:00 बजे शुरू हुई यह कार्यवाही शाम ढले तक चली। इस दौरान बस स्टैंड से शंकर आयल मिल तक करीब 2 किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर 300 से ज्यादा दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया।