नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
ग्राम फोफलिया ब्लॉक मनासा पंचायत भवन में जन सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शीतांशु शेखर और भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक शाखा कुकड़ेश्वर से निर्मल रावत, स्वधार फिनएक्सीस से इंचार्ज दुखीराम सूर्यवंशी, ट्रेनर ईश्वर धनगर, सुरेश मीणा साथ ही इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गणपत मालवीय उपस्थित थे। कैम्प में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन धन खातों में केवाईसी अपडेट, प्रधानमंत्री जन धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई गयी। कैम्प का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करना था ताकि ग्रामीणों को अपना जीवन बेहतर बनाने में मदद मिल सके ।