नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के आतिथ्य में नशे से दूरी है जरूरी रैली निकाल कर अभियान का समापन किया गया। इस अवसर पर नीमच पुलिस
जन जागरूकता वाहन रैली के माध्यम से आमजन को नशा न करने की समझाइश दी ।
अभियान के दौरान 161 स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर लगभग 21500 छात्रों, महिलाओं, आमजन एवं वृद्धजनों को जागरूक किया गया।
उल्लेखनीय है कि नशे से दूरी है जरुरी अभियान हेतु पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 15.07.25 से 30.07.25 तक 16 दिवसीय प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जा रहा था ।
अभियान के समापन अवसर पर पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जन जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा जन जागरूकता वाहन रैली हो हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच से होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिला पुलिस बल ,वन-विभाग, नगर सेना, ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया जाकर नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई । हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया, प्रभारी यातायात निरीक्षक अमित सारस्वत, थाना प्रभारी नीमच सिटी ,निरीक्षक विकास पटेल, थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक निलेश अवस्थी, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक शब्बी मेव, थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक कारूलाल पटेल, पत्रकार, मीडियाकर्मी, वन-विभाग, नगर सेना, ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
नशे से दूरी है जरूरी‘‘ अभियान : हुआ समापन पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
