नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
आजीविका मिशन के तहत नीमच जिले में 4983 स्व सहायता समूह गठित किए गए है। इन समूहों में नीमच जिले के 45 हजार परिवार जुड़े है। तीन हजार से अधिक समूहों को 46 करोड़ से अधिक का रिवाल्विंग फण्ड एवं 1929 समूहों को कुल 899 करोड़ की ऋण राशि विभिन्न आर्थिक गतिविधियॉं संचालित करने के लिए उपलब्ध करवाई गई है। यह जानकारी नीमच, मंदसौर, जावरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक में आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दी। बैठक में जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, मनासा विधायक प्रतिनिधि बगदीराम गुर्जर, समिति सदस्य, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, पूर्व न.पा.उपाध्यक्ष महेन्द्र भटनागर, राकेश पप्पु जैन, श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, आदित्य मालू, हेमंत हरित, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, रतनलाल मालावत, आदी नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं समिति सदस्य तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

