बीएलओ 26 नवंबर तक शतप्रतिशत ईम्‍युरेशन फार्म डिजिटाईज्‍ड करें- कलेक्टर चंद्रा

Spread the love
MP news Neemuch. नीमच ।
जिले के सभी बीएलओं आगामी 26 नवंबर तक अपने क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदाताओं के ईम्‍युरेशन फार्मो को बी.एल.ओं. एप पर डिजिटालाईजेशन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिन बी.एल.ओं. ने शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है उन्‍हे अन्‍य बी.एल.ओं. के सहयोग के लिए तैनात किया जाए। बीएलओं एसआईआर के कार्य में लगाए गये सहयोगी कर्मचारियों  का भी सहयोग लें । उन्‍हे कार्य करने में कोई भी समस्‍या हो तो तहसीलदार ,एसडीएम को अवगत करवाए,उनकी समस्‍या, कठिनाईयों का समाधान किया जाएगा।यह निर्देश कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभा कक्ष नीमच से गूगलमीट (वीडियों कोफ्रेसिंग) के माध्‍यम से नीमच , जावद एवं मनासा क्षेत्र के सभी बीएलओं एसडीएम तहसीलदारों की बैठक में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रगति विधानसभा वार समीक्षा करते हुए दिए। इस मौके पर एडीएम बीएस कलेश, एसडीएम  संजीव साहू ,सुश्री किरण आंजना एवं सुश्री प्रति संघवी सहित बी.एल.ओं. सुपर वाइजर भी वर्चुअली मोजूद थे ।
बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि कुछ बीएलओं ने शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है।उन्‍होने अपेक्षा कि है कि जिन बीएलओं की प्रगति कम है वे भी अपनी प्रगति तेजी से बढ़ाए। कलेक्‍टर ने कहा कि बीएलओं के सहयोग के लिए सचिव, पटवारी,ग्राम रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारी आदि कर्मचारियां को तैनात किया गया है । सभी बीएलओं 26 नवंबर तक ईम्‍युरेशन फार्मो को बीएलओं एप पर शत प्रतिशत डिजीटलाईजेशन का कार्य पूर्ण करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *