सुश्री अंकिता पंड्या ने किया शिशु गृह का निरीक्षण  

Spread the love
  नीमच । (AP NEWS EXPRESS) 
 महिला एवं बाल  विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या  ने बुधवार को नवांकुर संस्था द्वारा संचालित शिशु गृह नीमच का आकस्मिक निरीक्षण किया। संस्था में 3 बच्चे आश्रय रत है। इनमें से 2 बच्चों को लीगल फ्री किया जा चुका है । उन्होंने एक  आश्रय रत  बालिका को लीगल फ्री करने की त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । संस्था निरीक्षण में समस्त 4 कैमरे चालू पाए गए। बच्चों की सुव्यवस्थित देखभाल,नियमित स्वास्थ्य जांच,उचित पोषण एवं रिकॉर्ड संधारण के आवश्यक निर्देश भी दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *