नीमच । (AP NEWS EXPRESS)
विकासखंड जावद के ग्राम विरमपुरा ग्राम पंचायत बधावा में अंतिम संस्कार हेतु शांतिधाम बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत द्वारा तकनिकी स्वीकृति जारी करवाकर 2.61 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई । इससे लोगों को स्थानीय स्तर पर उपरोक्त सुविधा मिलेगी। ग्राम वासियों को अंतिम संस्कार हेतु नदी पार कर दूसरे गांव मे नही जाना पड़ेगा। शांतिधाम निर्माण हो जाने से ग्रामवासियों की स्थाई समस्या का समाधान हो जायेगा।