धार । (अनिता मुकाती )
नगर पालिका परिषद धार की अध्यक्ष श्रीमती नेहा महेश बोडाने को रामी माली गुजराती समाज के मालवा प्रांत की महिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपते हुए मालवा प्रांत के अध्यक्ष यशवंत नेहरू की सहमति से संयोजक पूनम चंद माली ने उन्हें रामी माली समाज महिला मालवा प्रांत की महिला अध्यक्ष के मनोनीत किया है। श्रीमती बोडाने ने अपने इस मानो नयन पर कहा कि नगर के साथ-साथ अब उन्हें समाज की महिलाओं के उत्थान का जो दायित्व मिला है उसका निर्वाह भी वे संकल्पित समर्पण भाव से करेंगी। उनके इस मनोनयन पर माली समाज की महिलाओं ने उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित की है।