दोहरीकरण के कारण प्रभावित होगा ट्रेन परिचालन

Spread the love
रतलाम ।
 पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत ढोढर-कचनारा-दलौदा रेल खंड के दोहरीकरण हेतु प्रस्‍तावित मेजर ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की चार ट्रेनें तत्‍काल प्रभाव से  प्रभावित होगी। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि
30 जुलाई, 2025 तक उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69231 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ मेमू  रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
30 जुलाई, 2025 तक चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69232 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन मेमू रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
29 जुलाई, 2025 तक यमुना ब्रिज से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्‍सप्रेस, नीमच रेलवे स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीचम से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
30 जुलाई, 2025 तक रतलाम से चलने वाली गाड़ी 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस, नीचम से चलेगी तथा रतलाम से नीचम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *