मनासा । (सुभाष व्यास)
नगर परिषद मनासा के सीएमओ ने बताया कि मनासा के रानी लक्ष्मी बाई चौराहा पर स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स की शेष नव निर्मित दुकानों में दुकान क्रमांक 05, 06, (07/08 संयुक्त) ,09, 10 एवं 11 की नीलामी बंद लिफाफा पद्धति से नगर परिषद सभाकक्ष में बोली दाताओं के समक्ष दुकानों की नीलामी की गई। जिसमें दुकान क्रमांक 05, 06, (07/08 संयुक्त) एवं 09 के लिए कुल 09 निविदाएं प्राप्त हुई । 4 दुकानों से नगर परिषद को करीब 3 करोड 50 लाख की आय हुई। नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या, प्रभारी सीएमओ रविश कादरी एवं पार्षदगण व निविदाकारों की उपस्थिति में बंद लिफाफे खोले गए। इसमें दुकान नंबर 05 की अधिकतम बोली ओमप्रकाश पिता रामगोपाल राठौर/श्री सुनिल पवन पिता गोपाल राठौर अधिकतम बोली राशि- 71,53000/-(इकहत्तर लाख तिरेपन हजार रूपये मात्र), दुकान नंबर -06 की अधिकतम बोली ओमप्रकाश पिता रामगोपाल राठौर/श्री सुनिल पवन पिता गोपाल राठौर अधिकतम बोली राशि- 66, 00000/-(छियासठ लाख रूपये मात्र), दुकान नंबर -07 एवं 08 संयुक्त की अधिकतम बोली श्री सत्यनारायण पिता कन्हैयालाल राठौर अधिकतम बोली राशि- 1,3500000/-( एक करोड़ पेंतीस लाख रूपये मात्र), दुकान नंबर -09 की अधिकतम बोली हिमांशी पिता गणेश रावत अधिकतम बोली राशि-3100551/-(इकतीस लाख पांच सो इक्यावन रूपये मात्र) के साथ नीलामी प्रक्रिया पूर्ण हुई। इस तरह 4 दुकानों से नगर परिषद को करीब 3 करोड 50 लाख की आय हुई। नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी ने बताया कि दुकान की नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग नगर विकास में किया जाएगा। शेष दुकान जिसमें निविदा नहीं आई उनकी नीलामी के लिए पुनः निविदा जारी की जाएगी। इस अवसर पर स्वच्छता सभापति राजू माली, पार्षद प्रवीण जोनवाल, दशरथ खाटवा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर, बंटी सहगल, लाला राठौर, सचिन राठौर सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।