नीमच।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने ग्राम पालसोड़ा की नदी पर निर्माणाधीन ब्रीज का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने ग्रामीणों की मांग पर ब्रीज निर्माण से सड़क पर गुजरने वाले ग्रामीणों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखकर, सेतु निगम के अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ चर्चा कर उनके सुझाव अनुरूप ग्रामीण सड़क को ब्रीज से जोड़ने संबंधी संशोधन करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ब्रीज निर्माण का शेष कार्य भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
नेट शेड खेती का किया अवलोकन
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम पालसोड़ा के किसान राधेश्याम पाटीदार, महिला किसान श्रीमती जशोदा बाई पाटीदार द्वारा 34-34 लाख रूपये की लागत से राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की नेड शेड योजना के तहत स्थापित किए गये नेट शेड का अवलोकन किया। इसके लिए शासन द्वारा इन किसानों को 17-17 लाख रूपये का अनुदान भी दिया गया है। कलेक्टर ने जसोदा बाई के खेत में नेट शेड में ड्रीप सिंचाई के माध्यम से लगाई गई खीरा ककड़ी का अवलोकन किया और किसानों से चर्चा कर, लागत, नेट शेड के लाभ, होने वाला उत्पादन एवं आमदनी आदि की जानकारी ली। राधेश्याम पाटीदार के खेत पर अरण्डी (केस्टर) की खेती के लिए बीज रोपण भी किया। उन्होने उपस्थित किसानों को पड़ती जमीन पर अरण्डी की खेती करने की समझाईश दी। इस मौके पर उप संचालक उद्यान अंतर सिंह कन्नौजी, विजेश वसुनिया, एसडीएम संजीव साहू, उप संचालक कृषि पी.सी.पटेल भी उपस्थित थे।