सरियों से भरे ट्रैक्टर में घुसी बोलेरो, एसएचओ की मौत,…..

Spread the love

मंदसौर : प्रतापगढ़ से मंदसौर जा रही एक बोलेरो कार सामने चल रहे सरियों से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में तैनात एसएसओ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में बिजली विभाग के एईएन घायल हो गए। मामला प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे प्रतापगढ़ से मंदसौर की ओर जा रही बोलेरो कार हथुनिया थाना क्षेत्र के मछलाना घाटी के पास सामने चल रहे सरियों से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में एक सुभाष परमार निवासी डूंगरपुर की मौक पर ही मौत हो गई। सुभाष प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में एसएचओ के पद पर तैनात थे। जबकि एक छोटी सादड़ी बिजली विभाग के एईएन राजकुमार (45) निवासी डूंगरपुर घायल हो गए। घायल हालत में राजकुमार को प्रतापगढ़ अस्पताल भर्ती कराया है।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घुमावदार मोड होने की वजह से सरियों से भरा ट्रैक्टर आने से बोलेरो गाड़ी उससे टकरा गई।
घायल एईएन राजकुमार ने बताया कि सुभाष परमार उनके गहरे दोस्त थे। दोनों रात को मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास किसी होटल में खाना खाने जा रहे थे। इस दौरान मछलानी घाटी के पास हादसा हो गया।
घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा, डिप्टी हेरम जोशी और प्रतापगढ़ कोतवाली थाना अधिकारी तेजकरण चारण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *