नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
राज्य शासन द्वारा आज किए गए 177 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टरों के किये गये स्थानांतरण में नीमच जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर ममता खेड़े को उप संचालक आर सी पी वी नरोन्हा प्रशासन व प्रबंधन अकादमी भोपाल, अतिरिक्त कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ को अपर नियंत्रक शासकीय मुद्रणालय भोपाल, राजेश शाह संयुक्त कलेक्टर को उपसचिव मध्यप्रदेश शान लोक निर्माण विभाग, संयुक्त कलेक्टर पवन बारिया को संयुक्त कलेक्टर उज्जैन व प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव को प्रभारी उपसंचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।