नीमच:{ सुभाष व्यास } मनासा थाना क्षेत्र में आज एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद होने पर , पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा, जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। मामले की सुलह के लिए समाज के पंच पहल करेंगे
जानकारी के अनुसार, ग्राम मालखेड़ा का युवक और दांतौली गांव की युवती से जुड़ा है। इसी कारण दोनों परिवारों सहित पक्षों के बीच विवाद बड़ा, यह विवाद अब समा एक ही समाज के दो पक्ष भिड़ेज में चली आ रही झगड़े की प्रथा और पांचों के बीच पहुंचेगा। अब पंचों के बीच इनकी सुलह होगी।