नीमच: शहर के टैगोर मार्ग पर अवैध अतिक्रमण से आवागमन में आ रही बाधा को दूर करने व कमल चौक से फोर जीरो तक पार्किंग की जगह को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा ने उपस्थित रहकर डिप्टी कलेक्टर एवं शहरी परियोजना अधिकारी चंद्रसिंह धार्वे व मुख्य नपाधिकारी महेंद्र वशिष्ठ की उपस्थिति में अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही को अंजाम दिलवाया।
इस दौरान नपाध्यक्ष चौपड़ा ने मकान व दुकानों के बाहर बने पानी के टेंक खुले पाए जाने पर संबंधित भवन स्वामियों को टेंक को बंद करने की समझाइश देते हुए कहा कि, आपकी इस लापरवाही से कभी कोई बढ़ा हादसा भी हो सकता है, इसलिए पानी के टेंक को बंद कराएं। साथ ही नपाध्यक्ष ने व्यवसाइयों से डिवाइडर पर कचरा न डालते हुए स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने की भी अपील की। सुबह नगर पालिका का अमला जेसीबी, ट्रेक्टर व अन्य संसाधनों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ के नेतृत्व में टैगोर मार्ग स्थित कमल चौक पहुंचा। इस दौरान नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा व डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे भी उपस्थित रहे और आवागमन में अवरोध बन रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही को प्रारंभ करवाया। कार्यवाही के दौरान विभिन्न दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सड़क तक बोर्ड, टेबल-कुर्सी, टेन्ट सहित अन्य वस्तुएं रखकर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही कमल चौक से फोर जीरो तक पार्किंग के लिए आरक्षित भूमि से भी गुमटियां, ढेले व अस्थाई दुकानों के माध्यम से किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश व्यवसाइयों को दिए।