रतनगढ। (सोनू गुर्जर)
रोजड़ी नदी ताल में दोपहर करीब 12:00 बजे नहाने गये 16 वर्षीय बालक गौरव पिता अंतिम छीपा की तेज बहाव के कारण नदी में डूब जाने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह किशोर नदी पर नहाने गया था इस दौरान वह तेज बहाव में खुद को संभाल नहीं सका और तैरना नहीं आने के कारण डूब गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ निवासी गौरव पिता अंतिम कुमार छिपा अपने नाना मामा के यहां पारिवारिक भोज में शामिल होने ताल आया था। ग्राम ताल में उज्जैनी मनाई जा रही थी ऐसे में गांव के बाहर भोजन बनाया जा रहा था। इस दौरान गौरव अपने साथियों के साथ नदी पर नहाने चला गया। नहाते वक्त गौरव नदी की गहराई मे ही कही अचानक से लापता हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनी तो वे वहां पहुंचे और नदी मे लापता हुए बालक की खोजबीन शुरु की । घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, सिंगोली थाना प्रभारी बी.एल. भाबर भी अमले के साथ घटना स्थल पहुंचे और एन डी आर एफ टीम को बुलाकर बालक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया ।
लगभग 5:30 बजे नीमच और रावतभाटा के गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ कर उसकी लाश निकाली। गोताखोरों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन करने में रतनगढ़ निवासी युवक सारीक पठान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।