नीमच: जावद तहसील के सरवानिया महाराज नगर परिषद के अंतर्गत गांव बांगरेड के शनि मंदिर के पास स्थित तालाब में एक मगरमच्छ दिखाई पड़ने से हडकंप मच गया। ओर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी।सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर मगरमच्छ होने की पुष्टि की। इसके बाद उप मंडल अधिकारी नीमच एवं वन परिषद अधिकारी जावद के निर्देशन में 3 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से गांधी सागर बांध में छोड़ दिया गया है। अब क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। मगरमच्छ के रेस्क्यू में वनरक्षक गोपाल पुरी गोस्वामी, वनरक्षक राहुल पाराशर, दीपक प्रजापति, राहुल सोनी की अहम भूमिका रही साथ ही ग्रामवासी योगेश शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा