नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
नीमच के महाकाल के नाम से प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी आज 4 अगस्त को शहर के प्रमुख मार्गों से धूमधाम से निकलेगी। चमत्कारिक श्री किलेश्वर महादेव विशेष श्रृंगारित शाही रथ में विराजित होकर जनता के हाल जानने के लिए शहर भ्रमण करेंगे।
युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर के नेतृत्व में शाही सवारी की तमाम तैयारियां अंतिम रूप ले चुकी है। श्री किलेश्वर महादेव परिसर को कलकत्ता से मंगाए गए फूलों से सजाकर महक दिया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रावण मास के दौरान नीमच शहर में स्थित 450 वर्षीय अति प्राचीन श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड उमड रही है। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए हजारों भक्तों करेला उमड़ेगा। जो भोले बाबा के मंदिर मे दर्शन अभिषेक पूजा अर्चना के साथ ही शाही सवारी का हिस्सा बनकर उसे यादगार बनाएगा। सोमवार शाम चार बजे श्री किलेश्वर महादेव परिसर में युवा समाजसेवी अरुल अरोरा गंगानगर भोलेनाथ की विशेष आरती करेंगे और भोलेनाथ की जयघोष के साथ शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी । भगवान भोलेनाथ राजसी रथ में विराजित होकर शहर वासियों को आशीर्वाद देते नजर आएंगे। झांझ – डमरू पार्टी, विशाल नंदी, राधाकृष्ण, बाहुबली हनुमान, अघोरी, नर मुंड के साथ भोलेनाथ, आदिवासी लोक नृत्य, विद्युत चलित झांकियां और भव्य आतिशबाजी शाही सवारी को नयनाभिराम बनाकर अपनी छटा से भक्तों का मन मोह लेगी । शाही सवारी का जगह-जगह स्वागत, अभिनंदन व अगवानी करने को आतुर समाजसेवी संगठन, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों, जनता जनार्दन आदि ने तैयारी कर ली है जो किलेश्वर महादेव की शाही सवारी का स्वागत – अभिनंदन कर धन्य होगी। चमत्कारिक श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी का भक्तों को बेसब्री से इंतजाम रहता है। क्योंकि उज्जैन महाकाल की तर्ज पर निकालने वाली यह शाही सवारी बच्चे ,जवान , बुजुर्ग हर वर्ग के भक्तों को भक्ति में रमा देती है। नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी श्री किलेश्वर महादेव परिसर से 4 अगस्त को शाम 4 बजे शुरू होगी, जो रेलवे स्टेशन, चौकन्ना बालाजी, अग्रसेन वाटिका, तिलक मार्ग होते हुए बारादरी फव्वारा चौक पहुंचेगी। यहां से कमल चौक, टैगोर मार्ग होते हुए सीआरपीएफ रोड से चलकर पुनः श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचेगी जहां शाही सवारी का विश्राम होगा। शाही सवारी के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतज़ाम रहेंगे।