नीमच : जिला माहेश्वरी महिला संगठन नीमच द्वारा ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से भूतेश्वर महादेव परिसर में ’’कैंसर से जंग जीतेंगे हम’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल की प्रसूता व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनि कैथवास एवं बाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. येशा अग्रवाल थी। डॉ. विनि कैथवास ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को 30 वर्ष की उम्र के पश्चात् हर 5 वर्ष में शरीर की जाँच करवाना चाहिए। महिलाओं में अक्सर ब्रेस्ट कैंसर या बच्चेदानी का कैंसर की संभावनाएं ज्यादा रहती है। अगर शरीर में हल्की सी भी गाँठ पाई जाती है तो उसे छिपाए नही। कार्यशाला को ज्ञानोदय हॉस्पिटल की शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. येशा अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि शिशुओं में कैंसर की संभावना कम रहती है किन्तु वंशानुगत अगर बीमारी है तो शिशुओं का ध्यान रखना जरूरी है। कार्यशाला को मुख्य अतिथि ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन अनिल चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि अब कैंसर कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। व्यक्ति का आत्मविश्वास, कैंसर से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है और वह कैंसर को हरा सकता है।