पिपलियामंडी: गांव बालागुड़ा में बीती रात्रि चोरों ने धावा बोल दिया। यहां करीब 10 लाख सहित सोने चांदी के जेवरात ले उड़े। रात्रि करीब 1:00 बजे अज्ञात चोरों ने सूरजमल पोरवाल और सुरेश पोरवाल के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मेन गेट का ताला तोड़कर के अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए ले उड़े। चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है, मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी, पिपलियामंडी थाना प्रभारी, मल्हारगढ़ थाना प्रभारी सहित चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए और आगे की जांच शुरू कर दी।