नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
आचार्य देव निपुण रत्न सुरीश्वर जी एवं शांत क्रांत गच्छाधिपति आचार्य विजयराज जी महाराज साहब व राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश के आशीर्वाद से नीमच जिला जेल कनावटी में जैनाचार्यों एवं संतो द्वारा लिखित जीवन निर्माण संस्कार एवं संस्कृति का निर्माण करने वाले साहित्य की 101 पुस्तकें जेलर नारायण सिंह राणा को जिला जेल पहुंच कर मंडल अध्यक्ष पारस कांठेड़, सचिव जितेंद्र सकलेचा, वरिष्ठ मार्गदर्शक मनोहर शंभू बम्ब, अनिल परमार, मुकेश नानावटी, सांवरमल कांठेड़ आदि सदस्यों द्वारा भेंट की गई।।इस अवसर पर जेलर ने मंडल को धन्यवाद देते हुए जनसेवा संगठन पर चर्चा की व अधिक से अधिक समाजसेवी महानुभावों को जोड़ने के विचार रखने के साथ जेल में भोजन व्यवस्था एवं केदियों की मूलभूत सुविधाओं के सुधार पर भी प्रकाश डाला।