NEEMUCH NEWS: दलदल भी नहीं रोक पाया विद्यार्थियों का देश प्रेम जज्बा,…

Spread the love

नीमच:’ माता का खेडा ग्राम पंचायत फुसरिया के गांव माता खेड़ा में बरसात के दौरान सड़क पर हुए कीचड़ ने 15 अगस्त पर निकलने वाली विद्यार्थियों की स्वतंत्रता रैली के दौरान उन्हें मुसीबत में डालने का नजारा सामने आया उसके बावजूद विद्यार्थियों का देशप्रेम के प्रति जज्बा कम नहीं हुआ क्योंकि स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थियों ने कीचड़ से शनि रास्ते पर प्रभात फेरी निकाल कर तिरंगे के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। स्थिति यह थी की कुछ बच्चों को गोदी में उठाकर कीचड़ भरे रास्ते से बाहर निकलना पड़ा।
ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने फुसरिया ग्राम पंचायत के माता का खेडा ग्राम के ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने 15 दिन पहले नीमच कलेक्टर से भेंट कर गांव में हो रहे कीचड़ से उन्हें अवगत करवाया था। उसके पश्चात कलेक्टर व जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी ने जनपद अधिकारियों को गांव में सड़क सुधारने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी पंचायत द्वारा दलदल से निजात दिलाने का कोई प्रयास नहीं किया।जाट में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा

इसी तरह जिले की जावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाली जाट ग्राम पंचायत में भी स्वतंत्रता दिवस पर्व पर मासूम नौनिहालों को सरपंच और सचिव की लापरवाही के चलते कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *