नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक व अन्य पात्रता धारी शेष रहे हितग्राहियों के आयुष्मान पंजीयन के लिए जिले में सी.एच.ओ. मुख्यालय स्तर पर प्रत्येक बुधवार को आयुष्मान शिविर आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा, कि प्रत्येक शिविर में 200-200 आयुष्मान हितग्राहियों का पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाया जाए।
कलेक्टर ने अरण्डी की खेती के लिए जिले में 500 हेक्टेयर रकबे में की गई अरण्डी बीज की बोवनी के कार्य का मौके पर पटवारियों से सत्यापन कर, ग्रामवार हितग्राहीवार सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने बैठक में सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हर एक गर्भवती महिला का ए.एन.सी.पंजीयन टीकाकरण व हर एक बच्चें का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं।