कलेक्टर ने खरीदी किलकारी के बालकों द्वारा निर्मित राखियां

Spread the love

नीमच। (AP NEWS EXPRESS) 
रेडक्रॉस आश्रय गृह किलकारी में आश्रय रत बालकों द्वारा रक्षाबंधन के पर्व के लिए प्रशिक्षकों की देखरेख में राखियां तैयार की गई है, बालकों द्वारा निर्मित राखियों का बिक्री स्टॉल कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया गया। जिसका कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्‍णव ने जिला अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर, बालकों द्वारा तैयार की गई आर्कषक, मनमोहक राखियॉं का अवलोकन किया। कलेक्‍टर व जिला पंचायत सीईओ ने नगद राशि देकर, बालकों द्वारा निर्मित इन राखियों को खरीदा। उन्‍होने इस कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या के प्रयासों की सराहना की। कलेक्‍टर ने प्रशिक्षकों और बालकों से चर्चा कर, उनके द्वारा तैयार की गई आकर्षक राखियों के लिए उनकी लगन एवं मेहनत की भी सराहना की। कलेक्‍टर ने कहा, कि सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बालकों द्वारा निर्मित इन आकर्षक राखियों के इस स्‍टॉल से राखी खरीदकर बालकों के प्रयासों की उनकी हौंसला अफजाई करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *