NEEMUCH NEWS: पुष्प वर्षा कर किया कावड़ यात्रा का स्वागत !,…

Spread the love

नीमच: मंदसौर पशुपतिनाथ से होते हुए नीमच जैसिंग पुरा रोड़ मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर पहुंची कावड़ यात्रा ने बालाजी में जलाभिषेक किया। कई वर्षों से पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर से निकलने वाली कावड़ यत्रा नीमच नया बाजार होते हुए मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर पहुंचती है। कावड़ यात्रा में डेढ़ सौ से ज्यादा कावड़ यात्री थे। कावड़ यत्रियों का नया बाजार भोजू चौराहे पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति एवं समाज सेवी लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर समित के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा (पार्षद वार्ड नं 8),जिला कार्यवाहक अध्यक्ष समरथ राठौर, प्रचारक दिलीप लालवानी,नगर सचिव जयराम दसानी, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रोहित नरवले, जिला महामंत्री विक्की धूलिया, संयुक्त मंत्री राजू सुथार, अभिषेक पगारिया, रोहित जायसवार, सुनिल दुनिया,अक्कू चाय, गोपाल सोनकर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *