जमुनियाकलां। (कन्हैया शर्मा): दलावदा रोड पर चोरों ने धावा बुलकर जैन मंदिर से नगदी और भगवान के आभूषण पैर हाथ साफ कर दिया। दरवाजा तोड़कर चोर चोर मंदिर में घुसे और तिजोरी में रखे लगभग 40-50 की नगदी के साथ ही भगवान की दो प्रतिमाओं से नाग का चिन्ह अष्टधातु प्रतिमा ले उड़े ।