संसद के मानसून सत्र का आज नौंवां दिन है। संसद में आज दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठा। संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज केंद्रीय बजट 2024 पर बोल रहे हैं।
‘देश का हलवा बंट रहा और 73 प्रतिशत हैं ही नहीं’ : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाया। उन्होंने कहा, ‘इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा। देश का हलवा बन रहा है और 73% है ही नहीं। 20 अधिकारियों ने भारत का बजट तैयार किया। हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों में बांटने का काम किया है।’ राहुल गांधी के इस बयान पर वित्त मंत्री मुस्कुराती और हैरानी में अपने सिर पर हाथ मारते दिखाई दीं।