गर्मी के एहसास ने उज्जैन शहर को बेचैन कर दिया है। पहली बार शहर में गर्मी के ऐसे तेवर देखे गए हैं। इससे राहत पाने के लिए तकरीबन हजारों एयर कंडीशनर का लोगों ने भरपूर उपयोग किया है। 10 से 15 घंटे तक एयर कंडीशनर का उपयोग होने से बिजली की मांग में जबर्दस्त उछाल आया है। बिजली की रिकॉर्ड मांग में 20 फीसदी इजाफा मई के महीने में उज्जैन शहर में दर्ज किया गया। 1 महीने में बिजली के उपभोक्ताओं ने 5.50 करोड़ यूनिट बिजली का उपयोग किया, जो पिछले साल की तुलना में एक करोड़ यूनिट ज्यादा है।
साल 2023 के मई महीने में बिजली की उज्जैन शहर में मांग 4.50 करोड़ यूनिट दर्ज की गई थी, जो अब बढ़कर 5.50 करोड़ यूनिट को पार कर रही है। रात के समय बिजली की सर्वाधिक मांग घरेलू बिजली उपयोग के आंकड़े को दर्शाता है। मई महीने में सर्वाधिक बिजली का उपयोग शहर के 1.25 लाख उपभोक्ताओं ने किया है। शहर में पिछले वर्ष के मुकाबले 1 करोड़ यूनिट बिजली का ज्यादा उपयोग सिर्फ मई महीने में हुआ है। वहीं, कंपनी क्षेत्र में तकरीबन 20 फीसदी बिजली उपयोग इस महीने ज्यादा हुआ है। जिसके चलते सीमित व सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं की संख्या सिमटकर रह गई है। उपभोक्ताओं को 20 से 40 फीसदी तक बिजली के ज्यादा बिल चुकाना होंगे, यानी बिजली के बढ़े हुए बिल उपभोक्ताओं को जून के महीने में करंट लगाएंगे।
ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ेगा : उपभोक्ताओं को करंट का झटका लगने जैसी कोई बात नहीं है। मई महीने में बिजली की जमकर खपत हुई है, यही कारण है कि काफी उपभोक्ता इस बार सब्सिडी से वंचित रह गए हैं। उन्हें बड़ी हुई राशि से बिल का भुगतान करना पड़ेगा। – पीएस चौहान, अधीक्षण यंत्री, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी