नीमच : जनसंघ से लेकर आज तक भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान सिपाही देश के ख्यात नाम राष्ट्रीय कवि एवं राजनेता पूर्व विधायक गुरु सत्यनारायण जी सत्तन जिनकी देशव्यापी शख्सियत कटु सत्य की पथ गामी होकर राजनीति हो या समाज उसे आईना दिखाने में कभी पीछे नहीं रही है। यह बात अलग है कि उन्हें अपने कटु सत्य के कारण खामियाजा भी भुगतना पड़ा है परंतु वह कभी भी उसकी परवाह किए बिना समय-समय पर अपनी बात रखने में नहीं हिचकते हैं। तीसरी बार बन रही भाजपा की नई सरकार को लेकर गुरु सत्तन जी ने क्या कहा यह सुनिए उनकी ही जुबानी