नीमच: अन्नपूर्णा सेवा न्यास का स्थाई सेवा प्रकल्प जरूरत बंधुओं को प्रतिदिन साफ स्वच्छ सु स्वादू भोजन मिले उसके लिए भोजन रथ प्रसादम का संचालन करते हुए नाम मात्र के शुल्क पर नीमच के सभी हॉस्पिटल के बाहर एक निश्चित समय पर भोजन प्रसादी परोसने का काम करता है। यह कार्य लगभग तीन वर्षों से सुचारू है।सनातन धर्म अनुसार हर त्यौहार पर घरों में विशेष व्यंजन बनता है जो उस त्यौहार के महत्व से पौराणिक महत्व रखता है। इसी प्रकार अन्नपूर्णा भोजन प्रसादम पर सनातन परम्परा का निर्वाह करते हुए तीज त्यौहार पर विशेष व्यंजन प्रसादी का निर्माण होता है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर माताएं बंधु उपवास करते है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए, आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अन्नपूर्णा भोजन रथ पर फलाहारी पुड़ी सब्जी बनकर परोसी जावेगी, आप से आग्रह है कि फलहारी प्रसादी अवश्य ग्रहण करे। अन्नपूर्णा परिवार भगवान महाकाल से हर मानव के अच्छे स्वास्थ और समृद्धि की कामना करते है। यह जानकारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन तथा श्रीराम गोडबोले प्रकाश मंडवारिया द्वारा प्रदान की गई है।