NEEMUCH NEWS: नवागत कलेक्टर चंद्रा ने लिया मां भादवा भवानी का आशीर्वाद,…

Spread the love

नीमच: नवजात जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा नै नीमच में अपना परिवार ग्रहण करने के प्रथम दिन ही मालवा मेवाड़ के आरोग्य तीर्थ स्थल महामाया मां भादवा भवानी के मंदिर में पहुंचकर जिले के नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने भादवा माता के दर्शन कल जिले की सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने महामाया मां भादवा माता की आरती में भी भाग लिया । इस दौरान कलेक्टर ने एसडीएम डॉ ममता खेड़े से भादवा माता में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने मां भगवती के दरबार में आने वाले भक्तों सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भादवा माताजी में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, एडीएम लक्ष्मी गामड़ एसडीम डॉ ममता खेड़े, प्रबंधक अजय एरन, नायब तहसीलदार कविता कडेला, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। भादवा माता संस्थान के प्रबंधक अजय एरन ने संस्थान की ओर से कलेक्टर का स्वागत कर उन्हें महामाया मां भादवा माता जी की तस्वीर भेंट की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *