टकरावद: गांव के विकास के लिए शासन द्वारा लाखों रुपये ग्राम पंचायतों के माध्यम से खर्च किए जा रहे हैं लेकिन सरपंच-सचिव इस राशि से गांव का विकास न करते हुए खुद का विकास कर रहे हैं।जनपद पंचायत मल्हारगढ़ मे ऐसी कई ऐसी ग्राम पंचायत हैं जहां सरपंच-सचिव ने बिना सीसी सड़क बनाए ही लाखों रुपये की राशि निकाल ली। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की केवल नोटिस देकर इति श्री करते रहे
मामला जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की ग्राम पंचायत रणायरा का है यहां तीन साल पहले वर्ष 2021 मे ग्राम पंचायत रणायरा के सरपंच मूलचंद पाटीदार व सचिव राजेंद्र बामनिया ने सीमेंट काँक्रीट के लिए 15वे वित्त की राशि 7लाख 88 हजार रूपये की राशि निकाल ली जिससे देवीलाल धनगर के मकान से गोरूलाल चौकीदार के मकान तक सीसी सड़क व गोरुलाल चौकीदार के मकान से लालूराम धनगर के मकान तक सीसी सड़क बनाना थी लेकिन वहा आजतक सीमेंट काँक्रीट नहीं बना जहाँ कीचड हो रहा था जीस पर वर्तमान मे पंचायत ने मोहर्रम डलवा कर रास्ता ठीक करवाया लेकिन जबाबदार अधिकारी ने आजतक कोई ठोस कारवाही नहीं की केवल नोटिस देकर इति श्री कर ली चाहे इसकी पीछे उनका निजी स्वार्थ हो या राजनीति दबाव हो और वही सचिव को ग्राम पंचायत सूदवास का चार्ज देकर ग्राम पंचायत चिल्लोद पिपलिया का चार्ज भी दे रखा है