नीमच: जमीन किस की ओर मालिक कोई और बनजाता है। आरोपियों के साथ पूर्व के गिरफ्तार सुदा योजना बनाकर संलिप्त पाए जाने से कर्ता नितेश गर्ग व नंदलाल ग्वाला भी हुए गिरफ्तार निलेश पिता सुंदरलाल गर्ग निवासी तिलक मार्ग नीमच कैंट तथा नंदलाल पिता खेमचंद ग्वाला निवासी ग्वालटोली नीमच कैंट क्रेत गण को भी पुलिस ने बनाया आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजा गया