एटा जिले में पति पत्नी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। मामला थाना बागवाला इलाके के एक गांव का है। जहां महिला ने पति पर अप्राकृतिक तरीके से जबरन संबंध बनाने का केस दर्ज कराया है। पति की हरकतों से आहत महिला थाने पहुंच गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एटा के थाना बागवाला में एक महिला ने अपने पति सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ससुरालीजन दहेज की मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न करते हैं। वहीं पति ने नशे की दवा देकर अप्राकृतिक संबंध बनाए, जिससे उसकी हालत खराब हो गई। पति की हरकत से तंग पीड़िता रात में ही थाने पहुंच गई औैर पुलिस को आपबीती सुनाई।
महिला ने बताया कि 4 जुलाई 2022 को लगभग 30 लाख रुपये खर्च कर परिजन ने निधौली कलां थाना क्षेत्र निवासी युवक से विवाह कराया था, लेकिन पति और ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक प्लाॅट और 15 लाख रुपये की मांग करते रहे। जब मायके वालों ने असमर्थता जताई तो मुझे शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। 2 महीने का गर्भपात करा दिया। नशे की गोलियां खिलाकर पति ने कई बार अप्राकृतिक संबंध बनाए। जेठ भी अभद्र व्यवहार करता है।