कटनी जिले के बरही बस स्टैंड पर एक किसान कटहल की कई बोरियों के साथ उतरा लेकिन लोगों की नजर एक 4 फीट बड़े कटहल में आकर रुक गई। बताया जा रहा है उसे उतारने के लिए 3 लोगों की मदद लेनी पड़ी। जैसे-तैसे उसे मंडी तक ले गया, लेकिन वजन और बड़ा होने के चलते कई घंटों के इंतजार के बाद भी उसे कोई खरीददार न मिला। मजबूरन उस बुजुर्ग किसान को 45 किलो वजनी चार फीट का बड़े कटहल को मात्र 200 में बेचकर जाना पड़ा।