सावन महीने के दूसरे सोमवार को प्रातः काल से ही पशुपतिनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का दौर शुरू हो गया। जो रात तक जारी रहेगा। सोमवार के अवसर पर पीपलियामंडी सहित मंदसौर के विभिन्न क्षेत्रों से कांवड़ यात्राएं पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची, जिसको देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति और जिला प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वहीं, तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण शिवना नदी भी पूरे वेग के साथ बह रही है, जिसको लेकर पशुपतिनाथ मंदिर के समीप शिवना घाट पर एसडीआरएफ व होमगार्ड को तैनात किया गया है। ताकि कोई जनहानि जैसी घटना न हो। मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों की अधिक संख्या के अनुमान से मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सोमवार होने के चलते भक्तों को मंदिर गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया गया है। भक्त गर्भगृह के बाहर से ही पशुपतिनाथ के दर्शन कर रहे हैं। यह व्यवस्था इसलिए भी की गई है, ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके और भक्तों को आसानी से दर्शन हो सके। मंदसौर शहर सहित जिले में पिछले तीन दिनों से वर्षा का दौर भी चल रहा है, जिससे शिवना नदी आज उफान पर आ गई। इसको देखते हुए शिवना नदी के घाट पर एसडीआरएफ की टीम व होमगार्ड को तैनात किया गया है, ताकि कोई जनहानी न हो। पुलिस प्रशासन द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।