सिंगरौली: जिले के सरई थाना क्षेत्र की है। यहां बीते 27 मई को एक 32 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान हालत में घर के बाहर मिला था। घर के बाहर चारपाई पर शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतक की पत्नी के फोन का सीडीआर चेक किया। इसमें पता चला कि गांव के एक युवक से उसकी कई बार बात हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक पत्नी से बात करने वाले युवक को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो हत्या के पीछे के कई राज खुल गए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि मृतक मोहित बसोर की पत्नी का गांव के रहने वाले युवक के साथ अफेयर चल रहा था। महिला का प्रेमी चाहता था कि उसकी प्रेमिका उसके साथ रहे, जबकि महिला का प्रेमी भी शादीशुदा था।
युवक ने अपने हाथ पर प्रेमिका के नाम का टैटू भी बनवा रखा था। उसने साजिश रची कि प्रेमिका के पति को मारकर उसकी पत्नी को हमेशा के लिए अपने साथ रखेगा। उसने प्रेमिका से कई बार कहा भी था कि मोहित को मारकर मैं तुम्हें हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता हूं।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम : शादीशुदा प्रेमिका को पाने की जद में उसके पति की हत्या करने के लिए प्रेमिका के घर के पास गया और उसके पति की तलाश करने लगा। 27 मई की रात जब महिला का पति घर आया और खाने के बाद घर के बाहर चारपाई पर सो गया। उसी दौरान आरोपी धारदार हथियार से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया। बता दें कि जिस दौरान आरोपी वारदात को अंजाम दिया, उस समय मृतक की पत्नी पंजाब के अंबाला में थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस हत्या का खुलासा कर दिया है