नीमच:जिले की मनासा कृषि उपज मंडी चोरी की शंका में पकड़े गए युवक का आधा मुंडन करने वाले 9 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में मनासा थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात को पीड़ित की शिकायत पर मंडी व्यापारी, मुंडन करने वाले, वीडियो बनाने वाले सहित 9 लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 147, 355 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उपज चोरी करने के शक में कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ा और उसका आधे बार और आधी मूंछ मुंडवा दी। साथ ही कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिस की संज्ञान में आया। वहीं पीड़ित ने भी देर रात मामले की शिकायत की। एसडीओपी मनासा विमलेश उईके ने बताया कि मामले में संज्ञान लेते हुए। इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।