Ujjain News: महाकाल की सवारी देखने आए युवक ने उठाया जानलेवा कदम,…

Spread the love

महाकाल की सवारी देखने के लिए युवक-युवती उज्जैन आए थे और हरसिद्धि क्षेत्र की होरी पैलेस नामक होटल में कमरा लेकर ठहर गए। आज सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ और दोनों लड़ते हुए होटल से बाहर निकल आए। इस बीच अफरा-तफरी मची। यहाँ से लड़का कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर शराब की बोतल फोड़कर हाथ की नस काट ली। होटल संचालक ने तत्काल महाकाल थाना पुलिस को बुलाया और दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक अंदर जख्मी पड़ा हुआ था, जिसे अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि हरसिद्धि क्षेत्र की होरी पैलेस होटल में किशोर पिता हेमराज निवासी बिचौली मर्दाना इंदौर और देवास निवासी युवती कल सुबह उज्जैन आए थे और होटल के 1 नंबर रूम में ठहरे थे। दोनों ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए तथा सवारी देखी। रात में दोनों होटल में ही ठहर गए। आज सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और लड़ते हुए दोनों कमरे से बाहर निकल आए और हंगामा किया। इस दौरान वहां भीड़ लग गई और होटल संचालक नवीन कसेरा ने उन्हें समझाया, लेकिन दोनों नहीं मान रहे थे।

इस बीच युवक हेमराज चिल्लाते हुए वापस कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। इधर युवती बाहर बैठ गई। काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल संचालक और कर्मचारियों ने आवाज लगाई । दरवाजा नहीं खुलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही महाकाल पुलिस होटल पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक जख्मी हालत में पड़ा हुआ था। उसने काँच की बोतल से अपने हाथ की नस काट ली थी। तत्काल उसे अस्पताल लेकर आए जहां उसे भर्ती कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ के लिए लड़की को थाने लेकर आई। पूछताछ में उसने बताया कि वह देवास की रहने वाली है और युवक हेमराज उसका परिचित है, इसलिए वह उसके साथ घूमने आई थी। दोनों के बीच आज सुबह विवाद हो गया और इसके बाद यह घटना हुई। पुलिस ने युवती से उसके घर का पता लेकर परिजनों को सूचना देकर बुला लिया है। वही युवक के परिजन भी उज्जैन आ गए थे। पुलिस ने होटल का रजिस्टर चेक किया, जिसमें युवक का नाम तो दर्ज किया गया था, लेकिन युवती की आईडी नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *