मप्र के शहडोल में समधी की हत्या और बहू पर जानलेवा हमला करने वाले कैदी राजेंद्र गुप्ता की मौत हो गई है। ब्यौहारी जेल में बंद राजेंद्र गुप्ता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें गंभीर अवस्था में ब्यौहारी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई थी।