Share Market: भारतीय शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स 40 अंक उछला,..

Spread the love

शेयर बाजार में एक हल्की तेजी देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार सेंसेक्स ने 40 अंक की तेजी के साथ 81,430 के स्तर पर दिन का कारोबार शुरू किया है, जबकि निफ्टी में भी 10 अंकों की तेजी दर्ज की है। दरअसल आज शुरुआती कारोबार के चलते, सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 में गिरावट दिखाई दे रही है और वहीं 11 शेयरों में तेजी देखी गई है। जानकारी के मुताबिक आज मेटल ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट: आज शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार के दौरान एनटीपीसी, पावर ग्रिड, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, एचयूएल के शेयरों में मामूली तेजी देखी गई, जबकि हिन्डाल्को, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक और एलएंडटी जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखि गई है।

एकम्स ड्रग्स का IPO आज होगा ओपन: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज से खुल रहा है। रिटेल निवेशक 1 अगस्त तक इस IPO के लिए बिड कर सकते हैं।

कल का बाजार का हाल? वहीं पिछले दिन यानि कल सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी की शुरुआत हुई थी, दरअसल कल की अगर बात की जाए तो कल बाजार ने अपना ाल टाइम हाई छुआ था। वहीं आज मंगलवार को बाजार फ्लैट नजर आ रहा है हालांकि यह निवेशकों को सतर्क रखने के लिए भी हो सकता है। कल बीएसई सेंसेक्स में 30 शेयरों का मानक सूचकांक कल 23 अंक की तेजी के साथ 81,355 अंक पर बंद हुआ था, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 1 अंक की तेजी लेकर 24,836 के स्तर पर बंद हुआ था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *